• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Fawad Khan, Salman Khan, Pakistan
Written By

मुश्किल में फवाद खान... इस खान ने भी दिखाया बाहर का रास्ता!

मुश्किल में फवाद खान... इस खान ने भी दिखाया बाहर का रास्ता! - Fawad Khan, Salman Khan, Pakistan
बॉलीवुड के निर्माताओं ने उस इरादे को छोड़ दिया जिसके तहत वे पाकिस्तानी कलाकारों को लेकर फिल्म बनाने की योजना बना रहे थे। भारत-पाकिस्तान के संबंध कब क्या हो जाए, कहा नहीं जा सकता इसलिए पाकिस्तानी कलाकारों को लेकर फिल्म बनाना जोखिम भरा हो सकता है। 

सबसे ज्यादा नुकसान में फवाद खान रहे हैं। फवाद भारत में भी लोकप्रिय हैं और उन्हें कुछ बड़े बैनर्स में काम भी मिला है। सलमान खान ने भी अपने बैनर तले बनने वाली एक फिल्म के लिए फवाद को चुना था, लेकिन अब इरादा बदल दिया है। 
 
उनकी फिल्म के निर्देशक नितिन कक्कड़ ने तो यह कहना शुरू कर दिया है कि फवाद खान को लेकर फिल्म बनाने का उनका कोई इरादा नहीं था। पता नहीं यह बात कैसे फैल गई। उनके इस 'यू-टर्न' पर सभी चकित हैं क्योंकि सबको पता था कि फवाद को लेकर सलमान ने फिल्म प्लान की है। फवाद के हाथ से दो फिल्में और निकल गई हैं जो वे दूसरे निर्माताओं के साथ करने वाले थे। 
ये भी पढ़ें
गोलमाल 4... अजय देवगन के कारण आलिया ने छोड़ी फिल्म!