गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Fabulous Lives of Bollywood Wives : netflix new reality series showcases lifestyle of wives of bollywood stars
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 13 नवंबर 2020 (20:29 IST)

Fabulous Lives Of Bollywood Wives: नेटफ्लिक्स की नई सीरीज में दिखेगी बॉलीवुड वाइव्स की जिंदगी

Fabulous Lives Of Bollywood Wives: नेटफ्लिक्स की नई सीरीज में दिखेगी बॉलीवुड वाइव्स की जिंदगी - Fabulous Lives of Bollywood Wives : netflix new reality series showcases lifestyle of wives of bollywood stars
नेटफ्लिक्स एक नई रियलिटी सीरीज Fabulous Lives of Bollywood Wives लेकर आ रहा है। इस शो में बॉलीवुड स्टार्स की पत्नियों की लाइफस्टाइल दिखाई जाएगी। इस सीरीज का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है, जिसमें सोहेल खान की पत्नी सीमा खान, संजय कपूर की पत्नी महीप कपूर, चंकी पांडे की पत्नी भावना पांडे और समीर सोनी की पत्नी नीलम कोठारी सोनी नजर आईं। यह पहली बार होगा, जब स्टार वाइव्स की जिंदगी को इतने करीब से दिखाया जाएगा।

ट्रेलर को नेटफ्लिक्स इंडिया के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। ट्रेलर को अब तक हजारों लोग देख चुके हैं। इस ट्रेलर का मुख्य आकर्षण शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी हैं। ट्रेलर में संजय कपूर, समीर सोनी, अनन्या पांडेय, संजय कपूर भी नजर आते हैं।

ट्रेलर रिलीज के बाद सोशल मीडिया में इसकी खिंचाई भी हो रही है। यूज़र्स ने पूछा है कि क्या वाकई इस शो की जरूरत है? वहीं, कुछ लोग इसे ‘कीपिंग अप विद द कर्दाशियां’ का देसी वर्जन बता रहे हैं तो कुछ लोग ‘रिच वाइव्स ऑफ बेवर्ली हिल्स’ का।
 
Fabulous Lives of Bollywood Wives नेटफ्लिक्स पर 27 नवंबर को आएगा।