गुरुवार, 5 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Emraan Hashmi talks about his latest movie Dybbuk
Written By
Last Modified: सोमवार, 25 अक्टूबर 2021 (16:53 IST)

Dybbuk फिल्म के बारे में बात करते हुए Emraan Hashmi ने किए भूतों के बारे में खुलासे

Dybbuk फिल्म के बारे में बात करते हुए Emraan Hashmi ने किए भूतों के बारे में खुलासे - Emraan Hashmi talks about his latest movie Dybbuk
इमरान हाशमी की नई फिल्म Dybbuk ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। यह एक हॉरर फिल्म है और कहा जा रहा है कि इसे देख रोंगटे खड़े हो जाएंगे। वेबदुनिया से बात करते हुए इमरान ने ऐसे भूतों के बारे में बताया जिसने उन्हें बहुत डराया हो जिसने प्रभावित किया हो। डिब्बुक-द कर्स इज रियल' का ट्रेलर प्रदर्शित हो गया है। 
 

 
इसमें इमरान के साथ निकिता दत्ता हीरोइन के रूप में है। हाल ही में इस फिल्म को लेकर प्रेस कांफ्रेंस हुई जिसमें इमरान हाशमी और फिल्म से जुड़े लोगों ने मजेदार बातों के साथ फिल्म के बारे में भी कई जानकारियां दी। 
ये भी पढ़ें
'दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड' से सम्मानित रजनीकांत एक बस कंडक्टर से कैसे बन गए सुपरस्टार?