• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Disha Patani, Tiger Shroff, Munna Michael, Nidhhi Agerwal
Written By

टाइगर श्रॉफ की इस हीरोइन से बढ़ती नजदीकियों से दिशा नाराज!

Disha Patani
टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी को बॉलीवुड में दबे स्वर में लव बर्ड्स कहा जाता है। दोनों को अक्सर चहचहाते हुए देखा जा सकता है। लेकिन इन दिनों दिशा का मूड उखड़ा हुआ है। 
 
टाइगर श्रॉफ इस समय 'मुन्ना माइकल' नामक एक फिल्म कर रहे हैं जिसमें उनकी को-स्टार हैं निधि अगरवाल। कहा जा रहा है कि इन दिनों निधि और टाइगर कुछ ज्यादा ही नजदीक हो रहे हैं। 
 
यह बात दिशा के कानों तक पहुंची। सूत्रों के अनुसार इस तरह की बातों से दिशा परेशान हो गईं। एक दिन अचानक वे बिना बिताए 'मुन्ना माइकल' के सेट पर पहुंच गईं। उनको वहां देख सभी हैरान थे। 
 
बाद में पता चला कि दिशा इन बढ़ती नजदीकियों का जायजा लेने पहुंच गई थीं। उनके इस कदम पर टाइगर दंग रह गए।
ये भी पढ़ें
सनी देओल की 'गदर' का सीक्वल... क्यों बनना है मुश्किल?