• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. director anubhav sinha says ayushmann khurrana is not first choice for article 15
Written By

आर्टिकल 15 के लिए आयुष्मान खुराना नहीं थे पहली पसंद, निर्देशक से छीनकर ले गए थे स्क्रिप्ट

आर्टिकल 15 के लिए आयुष्मान खुराना नहीं थे पहली पसंद, निर्देशक से छीनकर ले गए थे स्क्रिप्ट - director anubhav sinha says ayushmann khurrana is not first choice for article 15
बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'आर्टिकल 15' में अपने शानदार अभिनय के लिए खुब तारीफे बटोर रहे हैं। कम बजट में बनी फिल्म का कलेक्शन भी काफी शानादार है। आर्टिकल 15 आयुष्मान खुराना के करियर की लगातार पांचवीं हिट फिल्म है।


इस फिल्म के निर्देशक अनुभव सिन्हा ने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा किया कि आर्टिकल 15 के लिए आयुष्मान पहली पसंद नहीं थे और इस फिल्म को करने के लिए उनको फिल्म की स्क्रिप्ट छीननी पड़ी थी।
 
अनुभव सिन्हा इस फिल्म की शुरुआत से पहले का किस्सा शेयर करते हुए बीबीसी हिंदी को बताया कि वो इस फिल्म से पहले एक अन्य फिल्म के सिलसिले में आयुष्मान खुराना से मिले। आयुष्मान को वो 'आर्टिकल 15' के लिए फिट नहीं समझते थे और ऐसे में वो इस स्क्रिप्ट को उनसे साझा नहीं करना चाहते थे।

अनुभव सिन्हा ने बताया कि आयुष्मान आए थे किसी और फिल्म के लिए। इसी दौरान बातों बातों में अनुभव ने आयुष्मान को 'आर्टिकल 15' की कहानी भी सुना दी और ये बिल्कुल भी प्रायोजित या सोचा हुआ नहीं था। इसके बाद वो मेरे पीछे पड़ गए और कहने लगा की ये फिल्म मुझे ही करनी है। फिर स्क्रिप्ट छीन कर ले गया और कहा कि ये पिक्चर आप बनाएंगे और मैं ही इस फिल्म को करूंगा।
 
आर्टिकल 15 उत्तर प्रदेश के समाज में व्याप्त जातीय भेदभाव और उत्पीड़न की कहानी कहती है। इसमें आयुष्मान खुराना ने एक आईपीएस अफसर का किरदार निभाया है जो दलित लड़कियों के उत्पीड़न की गुत्थी को सुलझा रहा है।