शनिवार, 19 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Did you know? Prabhas close circle comprises of his childhood friends
Written By

दोस्त हो तो बाहुबली प्रभाष जैसा

दोस्तों के साथ काम करना पसंद

प्रभाष
प्रभाष ने बाहुबली में अपनी कला और हुनर का ऐसा जलवा बिखेरा कि सारी दुनिया में उनके प्रशंसकों की फौज खड़ी हो गई, परंतु क्या आपको पता है कि वह अपनी निजी जिंदगी को लेकर काफी रिजर्व हैं। 
 
- प्रभाष मीडिया के सामने आने से बचते हैं और अपने खास लोगों के बीच समय बिताना पसंद करते हैं। 
- उनका स्वभाव तेज और बोल्ड से बिल्कुल अलग है। 
- प्रभाष अपने परिवार और दोस्तों के साथ रिश्तों को लेकर बेहद सचेत हैं। 
- वह अपने करीबी लोगों पर बहुत अधिक भरोसा करते हैं। उन्होंने अपने बचपन के खास दोस्त को उनके काम को मैनेज करने की जिम्मेदारी सौंप रखी है। 
- प्रभाष के प्रोफेशन संबंध फिल्म से जुडे लोगों के साथ हैं, जिनके साथ प्रभास सालों से जुड़े हुए हैं। 
- हाल ही में, राजामौली (बाहुबली के निर्देशक) ने कहा था प्रभाष उनके करीबी मित्र हैं। 
- राजामौली के अनुसार, "प्रभाष और मैं छत्रपति में काम करने के बाद से ही एकदूसरे से जुड़ गए। हम एक साथ काफी समय बिताते थे। प्रभाष को उनकी दोस्ती के लिए धन्यवाद।" 
- प्रभाष की आने वाली फिल्म साहो के निर्माता भी उनके बचपन के दोस्त हैं। 
- प्रभाष अपने पर्दे की छवि से बिल्कुल हटके, निजी जिंदगी में बेहद प्राइवेट इंसान हैं। 
 
 
 
ये भी पढ़ें
सलमान ने जिसे ठुकराया... अक्षय ने उसे अपनाया