शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. dharmendra launching he man restaurant after success of garam dharam dhaba
Written By
Last Updated : गुरुवार, 13 फ़रवरी 2020 (08:31 IST)

वेलेंटाइन डे पर धर्मेंद्र खोलने जा रहे 'ही-मैन' रेस्टोरेंट, यह होगी खासियत

Dharmendra
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र इस उम्र में भी खुद को बेहद एक्टिव रखते हैं। अपना ज्यादातर समय फॉर्महाउस पर बीताने वाले धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहते हैं। वे अपने फैंस के साथ पर्सनल और प्रोफेशनल बातें शेयर करते रहते हैं। अब धर्मेंद्र ने अपने चाहने वालों के साथ एक जबरदस्त खबर शेयर की है।

धर्मेंद्र वैलेंटाइन डे के दिन 'ही-मैन' नामक एक नया रेस्तरां खोलने जा रहे हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने इस नए रेस्टोरेंट की जानकारी दी है। मशहूर 'गरम-धरम' ढाबा के बाद यह धर्मेंद्र का दूसरा रेस्तरां है। करनाल हाइवे पर वह इस रेस्तरां को खोलने जा रहे हैं।
 
धर्मेंद्र के इस रेस्टोरेंट की खासियत यह है कि खेतों से सीधा खाने की टेबल पर सामान आएगा। धर्मेंद्र ने इस बात की जानकारी देते हुए लिखा, 'प्रिय दोस्तों, मेरे रेस्टोरेंट 'गरम धरम ढाबा' की कामयाबी के बाद, अब मैं घोषणा कर रहा हूं हम लोग खेतों से सीधे खाने की टेबल के कॉन्सेप्ट वाले रेस्तरां 'ही मैन' की शुरुआत करने जा रहे हैं। मैं आपके प्यार और सम्मान का तहेदिल से आदर करता हूं। आप सबको ढेर सारा प्यार... आपका धरम।'
 
धर्मेंद्र ने बताया है कि इस रेस्तरां को 14 फरवरी यानी वैलेंटाइंस के दिन सुबह 10.30 बजे से शुरू किया जाएगा। धर्मेंद्र और देओल फैमिली के फैंस के लिए यह एक नई सौगात है। धर्मेंद्र के इस ऐलान के बाद उनके फैन्स काफी खुश है और उन्हें बधाई दे रहे हैं।