मंगलवार, 29 जुलाई 2025
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Deepika Padukone, Sanjay Leela Bhansali
Written By

सोचा न था... कि भंसाली के साथ दीपिका ऐसा करेंगी

दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण के करियर की बेहतरीन फिल्म गिनाने के लिए कहा जाए तो उसमें दो नाम, 'गोलियों की रासलीला रामलीला' और 'बाजीराव मस्तानी', अवश्य शामिल होंगे। भंसाली ने न केवल खूबसूरती के साथ दीपिका को पेश किया बल्कि बेहतरीन अभिनय भी करवाया। भंसाली की अगली फिल्म 'पद्मावती' में भी दीपिका हैं। भंसाली सोच में थे कि दीपिका को लें या प्रियंका चोपड़ा को। आखिरकार उन्होंने दीपिका को ही चुना। भंसाली के साथ हीरोइन काम करने के लिए एक पैर पर राजी रहती हैं, लेकिन दीपिका ने कुछ ऐसा भंसाली के साथ किया कि वे दंग रह गए। 
क्या किया दीपिका ने... अगले पेज पर
 
 

सूत्रों का कहना है कि दीपिका पादुकोण ने अपनी फीस बढ़ा दी है। वे बड़ी फीस के साथ ही भंसाली के साथ फिल्म करना चाहती हैं। उनकी फीस का खुलासा तो नहीं हुआ है, लेकिन ये इतनी ज्यादा है कि खुद भंसाली दंग रह गए। जब से दीपिका 'हॉलीवुड' फिल्म कर रही हैं उन्होंने अपनी फीस बढ़ा दी है। यही रवैया प्रियंका चोपड़ा ने भी अपनाया हुआ है। खबर है कि प्रियंका चोपड़ा तो 12 करोड़ रुपये मांग रही हैं।