रविवार, 27 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Deepika Padukone, Salman Khan, Kabil Khan, Tubelight
Written By

दीपिका पादुकोण होंगी ट्यूबलाइट में सलमान की हीरोइन!

दीपिका पादुकोण
कबीर खान द्वारा निर्देशित फिल्म 'ट्यूबलाइट' में सलमान खान की हीरोइन कौन होगी, इस प्रश्न का जवाब समझ लो मिल ही गया है। सूत्रों का कहना है कि दीपिका पादुकोण का नाम तय हो गया है। अगर ऐसा होता है तो दीपिका के साथ सलमान पहली बार फिल्म करेंगे। दीपिका जल्दी ही लद्दाख में शूटिंग के लिए शामिल होंगी जहां 80 दिन का शेड्यूल है। हालांकि कबीर खान ने इस बात की पुष्टि नहीं की है। 
 
गौरतलब है कि दीपिका कई बार सलमान के साथ फिल्म करने की ख्वाहिश प्रकट कर चुकी हैं। कई बार दोनों की जोड़ी जमते-जमते रह गई। 
 
'ट्यूबलाइट' के लिए कैटरीना कैफ को भी लेने पर विचार किया गया था। 
ये भी पढ़ें
दद्दू का दरबार : असुरक्षित रेलवे क्रासिंग्स