दिशा के भाई मयूर वाकानी भी 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में अभिनय करते हैं। वे सुंदरलाल की भूमिका अदा करते हैं। उनके अनुसार मैं फिर मामा बन गया हूं। दिशा ने पहले बेटी को जन्म दिया था और अब एक बार फिर वे मां बन गई हैं।
मयूर ने हिंट दिया है कि दिशा जल्दी ही तारक मेहता का उल्टा चश्मा में वापसी करेंगी। सभी इंतजार कर रहे हैं कि वे सेट पर लौटे और ऐसा जल्दी होगा।