रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. dangerous actress bipasha basu says thriller makes a perfect canvas for an actor
Written By
Last Updated : सोमवार, 10 अगस्त 2020 (14:39 IST)

बिपाशा बसु को पसंद है ऐसे प्रोजेक्ट्स करना, बोलीं- सब कुछ बयां करने का मिलता है मौका

बिपाशा बसु को पसंद है ऐसे प्रोजेक्ट्स करना, बोलीं- सब कुछ बयां करने का मिलता है मौका - dangerous actress bipasha basu says thriller makes a perfect canvas for an actor
बॉलीवुड अभिनेत्री बिपाशा बसु और करन सिंह ग्रोवर फिर से पर्दे पर साथ दिखने के लिए तैयार हैं। यह जोडी थ्रिलर वेब सीरीज 'डेंजरस' में साथ नजर आएंगी। बिपाशा बसु इस सीरीज में पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नजर आ रही हैं।

 
बिपाशा बसु का कहना है कि उन्हें थ्रिलर प्रोजेक्ट्स करना बहुत पसंद है क्योंकि इसमें ड्रामा, एक्शन, रोमांस, डर सब कुछ बयां करने का मौका मिलता है। उन्होंने कहा, थ्रिलर किसी कलाकार के लिए एक परफेक्ट कैनवास का निर्माण करता है। इसमें ड्रामा, एक्शन, रोमांस, डर जैसे कई तरह के भावों को बयां करने को मिलता है जिसके चलते मुझे हमेशा से ही इस शैली ने अपनी ओर आकर्षित किया है। 
 
बिपासा ने कहा, मेरा यह भी मानना है कि दर्शक भी इसे देखना पसंद करते हैं क्योंकि यह आपको एहसास दिलाता है कि आप भी उस कहानी में शामिल हैं, अपने दिमाग में उस रहस्य को सुलझाने की कोशिश करते हैं। हालांकि मुझे अन्य शैलियां भी पसंद है, लेकिन थ्रिलर हमेशा से मेरे लिए खास रहा है और डेंजरस और भी खास है।
 
मुझे यह बात काफी अच्छी लगी कि मुझे इस प्रोजेक्ट पर करन के साथ दोबारा काम करने को मिलेगा और विक्रम भट्ट, भूषण पटेल और मीका सिंह संग जुड़ने को मिलेगा। 
 
बता दें कि डेंजरस को विक्रम भट्ट और मीका सिंह ने प्रोड्यूस किया है। वहीं इसे भूषण पटेल ने निर्देशित किया है। फिल्म में बिपाशा बसु औऱ करण सिंह के अलावा सुयश रॉय, सोनाली राउत, नताशा सूरी औऱ नितिन अरोड़ा भी हैं। फिल्म को 14 अगस्त ओटीटी प्लेटफॉर्म मैक्स प्लेयर पर जारी किया जाएगा।
 
ये भी पढ़ें
श्रीदेवी के अंकल का बड़ा खुलासा: बोनी कपूर की वजह से बेहद दर्द में थीं श्रीदेवी