Dangal, Baahubali 2, Box Office, Aamir Khan, China
Written By
बाहुबली 2 से आगे निकली आमिर खान की दंगल
भारत में भले ही बाहुबली 2 ने अन्य फिल्मों को बुरी तरह पछाड़ दिया हो, लेकिन वर्ल्ड वाइड ग्रॉस कलेक्शन की बात की जाए तो नंबर वन पर आमिर खान की दंगल है। वेबदुनिया ने कुछ दिनों पहले ही बता दिया था कि जिस तरह से चीन में दंगल बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन कर रही है तो वो दिन दूर नहीं है जब बाहुबली 2 को दंगल पछाड़ दे और वैसा ही हुआ।
दंगल का चीन में कमाल
बाहुबली 2 के वर्ल्डवाइड कलेक्शन हैं 1633 करोड़ रुपये। इसमें से 1321 करोड़ रुपये भारत से 302 करोड़ रुपये विदेश से हैं। आमिर खान की दंगल का कुल कलेक्शन 1665 करोड़ रुपये हो गया है। इस फिल्म ने सर्वाधिक कलेक्शन चीन से किया है। खबर लिखे जाने तक चीन से यह फिल्म 888 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है। ताइवान से भी फिल्म ने 32 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। भारत और अन्य देशों में दंगल ने 745 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।
मामूल है अंतर
बाहुबली 2 को चीन में अभी प्रदर्शित किया जाना बाकी है, लेकिन 'दंगल' जैसी सफलता को चीन में दोहराना बाहुबली 2 के लिए कठिन है क्योंकि बाहुबली के पहले भाग को चीन में खास सफलता नहीं मिली थी क्योंकि स्पेशल इफेक्ट्स वाली कई नामी फिल्म वहां के दर्शक देख चुके हैं। फिलहाल दंगल और बाहुबली 2 में बहुत कम अंतर बाकी है। आने वाले दिनों में दोनों फिल्मों होड़ चलती रहेगी।