• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. corona virus lockdown mandan karimi worried about her family who live in iran
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 3 अप्रैल 2020 (19:16 IST)

कोरोना वायरस लॉकडाउन : मंदना करीमी को ईरान में फंसे परिवार की सता रही चिंता

कोरोना वायरस लॉकडाउन : मंदना करीमी को ईरान में फंसे परिवार की सता रही चिंता - corona virus lockdown mandan karimi worried about her family who live in iran
कोरोना वायरस के कारण देश में 21 दिनों का लॉकडाउन लगा दिया गया है, जिसके बाद लोगों के कहीं भी आने जाने पर पाबंदी लग गई है। ऐसे में जो लोग जहां पर हैं वहीं पर फंस गए हैं। इसमें कई सेलेब्स और उनके पैरेंट्स भी शामिल हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस मंदाना करीमी की फैमिली अभी ईरान में हैं और इस समय उन्हें अपने परिवार की चिंता हो रही है।
 
 
मंदाना करीमी के लिए सबसे बड़ी चिंता की बात ये है कि उनके परिवार वाले इस समय बेहद मुश्किल हालात से गुजर रहे हैं। मंदाना करीमी ने बताया, 'भारत में पिछले दो हफ्तों से यह हालात है लेकिन मैं पिछले 60 दिनों से इस सिचुएशन को झेल रही हूं। मेरी मां इस होली में यहां मेरे साथ रहने वाली थीं लेकिन वे नहीं आ पाई। 
वहां पर उनके साथ हैंड सैनेटाइजर और दवा को लेकर बहुत परेशानी है। हम बस इंटरनेट के माध्यम से एक-दूसरे से संपर्क कर पा रहे हैं। वहां पर लोगों का बहुत बुरा हाल है। 
 
मंदाना ने कहा कि ईरान में सरकार लोगों की बिल्कुल भी मदद नहीं कर रही है। सरकार के इस गैर-जिम्मेदार रवैये के कारण वहां की कम्युनिटी ने खुली दकानों के आगे हैंड वॉश स्टेशंस बनाए हैं। वहां कोरोना का टेस्ट भी मौजूद नहीं है। ऐसे में वहां पर संक्रमित इंसान को आईसीयू ले जाया जाता है जहां उनके इलाज का कोई ठिकाना नहीं है। 
 
ये भी पढ़ें
नई 'रामायण' का बजट होगा 400 करोड़ रुपए, दीपिका-रितिक को कास्ट करने पर नितेश तिवारी ने कही यह बात