सोमवार, 28 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Commando 2, Box Office, Vidyut Jammwal
Written By

कमांडो 2 का बॉक्स ऑफिस पर पहला वीकेंड

कमांडो 2
विद्युत जामवाल अभिनीत फिल्म 'कमांडो 2' भले ही इस बात की तसल्ली कर सकती है कि फिल्म के पहले वीकेंड का व्यवसाय दीपिका की हॉलीवुड मूवी 'xXx', ओके जानू या रंगून जैसी फिल्मों के लगभग है, लेकिन फिल्म की लागत को देखते हुए कम है। 
फिल्म ने पहले दिन 5.14 करोड़ रुपये के कलेक्शन से अच्छी शुरुआत की, लेकिन दूसरे ही दिन फिल्म के कलेक्शन नीचे आ गए। फिल्म ने दूसरे दिन 4.42 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। तीसरे दिन 6.19 करोड़ रुपये का कलेक्शन फिल्म ने किया। ये आंकड़े हिंदी, तमिल और तेलुगु वर्जन के मिलाकर हैं। तीन दिन में फिल्म ने 15.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।
कमांडो 2 की कुल लागत लगभग 30 करोड़ रुपये है। जिसमें से 8 करोड़ सैटेलाइट राइट्स और 3 करोड़ विभिन्न राइट्स से मिले हैं। बची रकम निकालने के लिए फिल्म को 38 करोड़ रुपये का कलेक्शन करना होगा जो थोड़ा मुश्किल नजर आ रहा है।