सोमवार, 30 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. charu asopa and rajeev sen welcome baby girl sushmita sen became aunt
Written By
Last Updated : सोमवार, 1 नवंबर 2021 (16:09 IST)

सुष्मिता सेन बनीं बुआ, भाई राजीव सेन और चारु असोपा बने नन्ही परी के माता-पिता

सुष्मिता सेन बनीं बुआ, भाई राजीव सेन और चारु असोपा बने नन्ही परी के माता-पिता - charu asopa and rajeev sen welcome baby girl sushmita sen became aunt
बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन बुआ बन गई हैं। सुष्‍मिता के भाई राजीव सेन के घर एक नन्ही परी का जन्म हुआ है। राजीव और चारु असोपा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फैमिली फोटो के साथ यह खुशखबरी दी है। 
राजीव ने अपने पोस्ट में लिखा कि मां और बच्चा दोनों ठीक हैं। उन्होंने ऐसी स्थिति में हिम्मत दिखाने के लिए अपनी पत्‍नी चारु की तारीफ भी की। उन्होंने लिखा, एक बच्ची के माता पिता बनने की खुशी। चारु ठीक और फिट है.. मेरी पत्नी पर मुझे गर्व है उसने आखिर तक मजबूत बनी रहीं। आपकी प्रार्थनाओं के लिए सभी का धन्यवाद .. भगवान का शुक्र है।
 
सुष्मिता सेन ने भी एक तस्वीर शेयर कर फैंस को अपने बुआ बनने की जानकारी दी है। इस तस्वीर में चारु ने हाथों से दिल बनाया हुआ है। इसके साथ सुष्मिता ने लिखा, दिवाली से पहले लक्ष्मी आई है। एक कन्या का जन्म हुआ है। बधाई हो चारु असोपा और राजीव सेन... कितनी खूबसूरत है वो। मैं आज सुबह बुआ बन गई। बहुत खुश हूं।
 
सुष्मिता ने लिखा, अपनी तक बच्चे की तस्वीरें साझा करने की अनुमति नहीं है, इसलिए चारु ने हमारी नन्ही परी को जन्म देने से ठीक पहले की तस्वीरें साझा की, मुझे यह देखने का सौभाग्य मिला। असोपा और सेन परिवार, 3 पोते-पोतियों, सभी लड़कियों को बधाई।
 

बता दें कि राजीव और चारू लंबे समय से इस पल का इंतजार कर रहे थे। चारु ने मई में अपनी प्रेग्नेंसी का अनाउंसमेंट किया था। एक इंटरव्यू के दौरान चारु ने कहा था, राजीव और मैं काफी समय से इसकी योजना बना रहे थे लेकिन आप जानते हैं कि ये चीजें आपकी योजना के अनुसार कभी नहीं होती हैं। जब हमने हार मान ली, तो हमें एक सरप्राइज मिला। 
 
गौरतलब है कि चारु असोपा और राजीव सेन ने सात जून 2019 को कोर्ट मैरिज की थी। इसके बाद 16 जून को पूरे परिवार के सामने इन दोनों की शादी बड़े ही धूमधाम से हुई थी।
 
ये भी पढ़ें
शिल्पा शेट्टी का डरावना लुक देखकर आप भी जाएंगे डर, देखिए वीडियो