• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Box Office, Salman Khan, Sultan
Written By
Last Modified: सोमवार, 1 अगस्त 2016 (14:19 IST)

Box Office : सुल्तान का चौथा वीकेंड... 300 करोड़ से दूर

Box Office : सुल्तान का चौथा वीकेंड... 300 करोड़ से दूर - Box Office, Salman Khan, Sultan
उम्मीद थी कि सुल्तान चौथे वीकेंड पर 300 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। ढिशूम से मुकाबला और बारिश की वजह से कलेक्शन काफी कम हुए। फिल्म ने चौथे वीकेंड पर 3.06 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इस तरह से कुल कलेक्शन हुआ 296.86 करोड़ रुपये। लगभग तीन करोड़ और चाहिए तीन सौ करोड़ के आंकड़े तक पहुंचने के लिए। 
ये भी पढ़ें
टाइगर की बहन कृष्णा 'मुन्ना माइकल' से बॉलीवुड में करेंगी शुरुआत