• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Tiger Shroff, Krishna Shroff, Munna Michael
Written By

टाइगर की बहन कृष्णा 'मुन्ना माइकल' से बॉलीवुड में करेंगी शुरुआत

टाइगर की बहन कृष्णा 'मुन्ना माइकल' से बॉलीवुड में करेंगी शुरुआत - Tiger Shroff, Krishna Shroff, Munna Michael
अब तक अपने हॉट फोटो को लेकर चर्चा में रहने वाली टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ भी बॉलीवुड में शुरुआत करने जा रही हैं। वे साबिर खान की अगली फिल्म 'मुन्ना माइकल' से जुड़ गई है। वे कैमरे के सामने नहीं बल्कि कैमरे के पीछे होंगी। वे साबिर की असिस्टेंट डायरेक्टर होंगी। 
साबिर का कहना है कि उन्हें खुशी हो रही है कि कृष्णा उनकी फिल्म से जुड़ रही हैं। गौरतलब है कि साबिर द्वारा निर्देशित 'हीरोपंती' टाइगर श्रॉफ की पहली फिल्म थी। 
 
मुन्ना माइकल में टाइगर श्रॉफ लीड रोल में हैं। वे माइकल जैक्सन के प्रशंसक की  भूमिका में होंगे। रियल लाइफ में भी माइकल के टाइगर बहुत बड़े प्रशंसक हैं। इस फिल्म के निर्माता हैं विकी राजानी। 
 
ये भी पढ़ें
क्या???... अमिताभ के घर में घुस गया गाना सुनाने के लिए...