शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Box Office, MS Dhoni- The Untold Story, Sushant Singh Rajput
Written By

बॉक्स ऑफिस... कैसी है 'एमएस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी' की शुरुआत?

बॉक्स ऑफिस... कैसी है 'एमएस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी' की शुरुआत? - Box Office, MS Dhoni- The Untold Story, Sushant Singh Rajput
महेंद्र सिंह धोनी के जीवन पर आधारित फिल्म 'एमएस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी' की एडवांस बुकिंग वैसी ही हुई है जैसी शाहरुख या सलमान खान की फिल्मों की होती है। 30 सितम्बर को कोई छुट्टी नहीं है इसके बावजूद फिल्म देखने के लिए दर्शकों में अपार उत्साह है। 

 
फिल्म के प्रति लोगों का उत्साह देखते हुए मल्टीप्लेक्सेस ने इस फिल्म के शो की संख्या बढ़ा दी है। यही कारण है कि सनी लियोन की फिल्म 'बेईमान लव', जो कि 30 सितम्बर को प्रदर्शित होनी थी, को आगे बढ़ा दिया गया है। यह फिल्म 14 अक्टूबर को प्रदर्शित होगी। 
 
बॉक्स ऑफिस पर 'धोनी' ने जोरदार शुरुआत की है। मल्टीप्लेक्स में 9 बजे वाले शो में 80 प्रतिशत तक सिनेमहॉल भरे हुए हैं। कुछ मल्टीप्लेक्स तो फुल हो गए हैं। शनिवार और रविवार के भी अधिकांश टिकट बिक चुके हैं। सिंगल स्क्रीन का हाल दोपहर तक पता चलेगा। 
जिस तरह से फिल्म को शुरुआत मिली है उसे देख लग रहा है कि पहले दिन का आंकड़ा 15 करोड़ रुपये के आसपास रह सकता है। यह आंकड़ा किसी भी ट्रेड विशेषज्ञ ने नहीं सोचा होगा क्योंकि सभी यह मान रहे हैं कि फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत लीड रोल में हैं जिनकी एक भी फिल्म (बतौर सोलो हीरो) ने 50 करोड़ का आंकड़ा भी पार नहीं किया है। 
 
'धोनी' की जोरदार ओपनिंग में सुशांत का कोई हाथ भी नहीं है। यह तो धोनी के नाम का ही कमाल है। लोग सुशांत को देखने नहीं बल्कि धोनी की कहानी देखने आए है। फिल्म का वीकेंड बिजनेस भी जबरदस्त रहेगा।
ये भी पढ़ें
एमएस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी : फिल्म समीक्षा