• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Box Office, Hrithik Roshan, Mohenjo Daro
Written By

Box Office : कैसा रहा मोहेंजो दारो का दूसरा वीकेंड

बॉक्स ऑफिस
इस वर्ष की सबसे महंगी फिल्म (145 करोड़ रुपये) मोहेंजो दारो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह असफल रही है। पहले दिन से ही रि‍तिक रोशन की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष करती नजर आई। पहले वीकेंड के बाद फिल्म का सफर मुश्किलों से भर गया। दूसरे वीकेंड पर तो फिल्म का प्रदर्शन और भी गिर गया। फिल्म मात्र 3.88 करोड़ रुपये का कलेक्शन ही कर पाई। दस दिनों में यह फिल्म 55.06 करोड़ रुपये का कलेक्शन ही कर पाई। फिल्म का लाइफ टाइम बिजनेस 60 से 65 करोड़ रुपये के बीच ही सिमट जाएगा। बुरी तरह फ्लॉप। 
ये भी पढ़ें
Box Office : हैप्पी भाग जाएगी का फर्स्ट वीकेंड