• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Box Office, 1st week of Great Grand Masti
Written By

ग्रेट ग्रैंड मस्ती का बॉक्स ऑफिस पर पहला सप्ताह

ग्रेट ग्रैंड मस्ती का बॉक्स ऑफिस पर पहला सप्ताह - Box Office, 1st week of Great Grand Masti
मस्ती सीरिज की तीसरी फिल्म 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' इतनी बुरी तरह फ्लॉप रही कि निकट भविष्य में शायद ही इसका चौथा भाग बनाया जाए। रिलीज के पहले लीक होने का असर बिजनेस पर तो हुआ ही, साथ ही फिल्म भी बेहद खराब थी। 
 
फिल्म ने पहले दिन 2.50 करोड़ रुपये़, दूसरे दिन 2.50 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 3.25 करोड़, चौथे दिन 1.50 करोड़, पांचवे दिन 1.35 करोड़, छठे दिन 1.20 करोड़ रुपये और सातवे दिन 1.05 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। पहले सप्ताह में यह फिल्म 13.35 करोड़ रुपये का ही व्यवसाय कर पाई। लगभग इतना कलेक्शन तो मस्ती सीरिज की दूसरी फिल्म ने पहले दिन ही कर लिया था। 
 
फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन 15 करोड़ रुपये के आसपास रहेगा। यह निर्देशक इंद्र कुमार के करियर की बड़ी फ्लॉप में से एक है। इसके पहले बनाई गई 'सुपर नानी' भी 'सुपर' फ्लॉप रही थी। 
ये भी पढ़ें
ग्रेट ग्रैंड मस्ती के लिए उर्वशी ने किया था परेशान!