• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Bollywood, Tamasha, Box Office
Written By

बॉलीवुड में ये कैसा तमाशा?

बॉलीवुड में ये कैसा तमाशा? - Bollywood, Tamasha, Box Office
हाल ही में एक फिल्म रिलीज हुई जो बॉक्स ऑफिस पर कमजोर साबित हुई, बावजूद इसके सफलता का जश्न भी मना लिया गया। लोग हैरत में हैं कि वितरकों तो घाटे का सौदा साबित हुई है और किसी के नुकसान का जश्न कैसे मनाया जा सकता है। चूंकि फिल्म के निर्माता ने तो मुनाफा कमा कर फिल्म को बेच दिया और इसलिए उसके लिए फिल्म फायदे का सौदा साबित हो गई।

अब यह बात भूला दी गई है कि फिल्म तभी हिट मानी जाएगी जब सभी लोगों को फायदा हो। निर्माता को फायदा होने से क्या फिल्म को सफल माना जा सकता है। दूसरी ओर ये भी खबर है कि फिल्म के हीरो की साख गिरती जा रही है क्योंकि उसकी पिछली कुछ फिल्में असफल रही है। इसलिए सक्सेस पार्टी का नाटक रचा गया ताकि आम आदमी को पता चले कि फिल्म हिट हो गई है। अब आम आदमी थोड़ी जानता है कि ये तमाशा झूठ को सच साबित करने के लिए रचा जा रहा है। 
 
ये भी पढ़ें
व्हाट्स एप कॉर्नर : पीड़ित पति