रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. bollywood choreographer saroj khan, some interesting facts from her personal life
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 3 जुलाई 2020 (17:00 IST)

RIP Saroj Khan: निर्मला नागपाल कैसे बनीं सरोज खान, जानिए ‘मास्टरजी’ की जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातें

RIP Saroj Khan: निर्मला नागपाल कैसे बनीं सरोज खान, जानिए ‘मास्टरजी’ की जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातें - bollywood choreographer saroj khan, some interesting facts from her personal life
‘मास्टर जी’ के नाम से मशहूर बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान अब हमारे बीच नहीं हैं। कार्डियक अरेस्ट के चलते उनका मुंबई में निधन हो गया। उन्होंने कई बेहतरीन गानों को कोरियोग्राफ कर अपनी एक अलग पहचान बनाई। सरोज खान जितना अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहीं, उससे कहीं ज्यादा वह अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में रहीं। आज हम आपको उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें बताते हैं...

असली नाम निर्मला नागपाल

सरोज खान का असली नाम निर्मला नागपाल था। वो एक सिंधी पंजाबी थीं। पहले उनका परिवार पाकिस्तान में रहता था, लेकिन बंटवारे के बाद सरोज खान अपने परिवार के साथ भारत आ गई थीं।

पिता ने नाम बदलकर सरोज किया

उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत बतौर बाल कलाकार महज 3 साल की उम्र में की थी। उसके बाद उन्होंने बैकग्राउंड डांसर के तौर पर काम किया। फिल्मों में काम करते वक्त उनके पिता ने उनका नाम बदलकर सरोज कर दिया था, ताकि उनके रूढ़ीवादी परिवार को उनकी बेटी के फिल्मों में काम करने के बारे में पता न चले।

13 साल की उम्र में 41 साल के डांस गुरु से शादी

सरोज फिल्म कोरियोग्राफर बी सोहनलाल से डांस सीखती थीं, उसी दौरान उनकी लव स्टोरी की शुरुआत हुई और उन्होंने शादी कर ली। उस वक्त सरोज महज 13 साल की थीं जबकि सोहनलाल 41 साल के थे। सोहनलाल पहले से ही शादीशुदा थे और चार बच्चों के पिता थे, लेकिन सरोज को ये बात अपने पहले बेटे राजू खान के पैदा होने के बाद पता चली। दो साल बाद उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया, जिसकी मौत 8 महीने बाद ही हो गई।

सोहनलाल का बच्चों को नाम देने से इनकार

जब सोहनलाल ने उनके बच्चों को अपना नाम देने से इनकार कर दिया, तो दोनों के रिश्ते में दरार आ गई। हालांकि, जब कुछ सालों बाद सोहनलाल को हार्ट अटैक आया, तो सरोज फिर उनके करीब आ गईं। इस दौरान उन्होंने अपने दूसरे बच्चे को जन्म दिया। लेकिन उसके बाद सोहनलाल उन्हें और बच्चों को छोड़कर हमेशा के लिए मद्रास (अभी चेन्नई) चले गए।

बिजनेसमैन से दूसरी शादी

सोहनलाल से अलग होने के बाद सरोज खान ने सरदार रोशन से शादी कर ली थी और दोनों की एक बेटी सुकीना खान है। रोशन की भी शादी हो चुकी थी और उनके दो बच्चे भी थे, लेकिन उन्हें सरोज बेहद पसंद थीं। रोशन खान ने सरोज से शादी की और उनके बच्चों को अपना नाम भी दिया। एक इंटरव्यू में सरोज ने बताया था कि वे और रोशन की पहली पत्नी, बहन की तरह रहती हैं।

इस्लाम कुबूला

एक इंटरव्यू के दौरान सरोज खान ने बताया था कि शादी के बाद उन्होंने इस्लाम कुबूल किया था। सरोज ने बताया कि उन्हें इस्लाम धर्म में बच्चों की रुचि देख अच्छा लगता था। इसके साथ ही, सरोज खान ने अपने एक सपने के बारे में भी बताया। वो बताती हैं कि उन्हें सपने में एक बच्ची मस्जिद के अंदर से पुकारती थी। सपने में वो बच्ची सरोज खान को अपनी मां बताती थी और बार-बार उन्हें पुकारती थी। सरोज खान को वो सपना कई बार आता था। ऐसे में उन्होंने इस्लाम धर्म को कुबूल किया।
ये भी पढ़ें
जब सरोज खान ने मार दिया था शाहरुख खान को थप्पड़, दी थी यह सलाह