रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sunny leone remembers learning folk dance from saroj khan
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 3 जुलाई 2020 (13:57 IST)

सनी लियोनी को याद आई सरोज खान संग अपनी छोटी सी मुलाकात

Sunny Leone
बॉलीवुड कोरियोग्राफर सरोज खान का 71 वर्ष की उम्र में कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया। उनके निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर है। बॉलीवुड सेलेब्स सोशल मीडिया पर सरोज खान को याद कर रहे हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी ने भी सरोज खान संग अपनी मुलाकात को याद किया है।

 
सनी लियोनी ने कोरियोग्राफर सरोज खान से डांस के खास गुर सीखे थे। सरोज खान को श्रद्धांजलि देते हुए सनी लियोनी ने लिखा है, 'मेरे बहुत ही धैर्यवान गुरु के साथ छोटी सी मुलाकात, जिन्होंने मुझे भारतीय लोक नृत्य की कुछ मूल बातें सिखाईं। बेशक हमारी मुलाकात छोटी थी, लेकिन मैं हमेशा इस वीडियो को बार-बार देखती हूं, और उनसे सीखने की कोशिश करती हूं। 
 
उन्होंने लिखा, भगवान आपकी आत्मा को शांति दे। मेरा दिल परिवार, करीबी दोस्तों और उन सबके लिए रो रहा है जिसने इतने खूबसूरत इंसान को खोया है।
 
अपने इस पोस्ट के साथ सनी ने एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर भी साझा की हैं, जिसमें दोनों को किसी विषय पर चर्चा करते हुए देखा जा सकता है।
 
बता दें कि सरोज खान ने बॉलीवुड में लगभग 2,000 से ज्यादा सॉन्ग को कोरियोग्राफ किया था, और उनके डांस स्टेप्स खूब पॉपुलर होते थे। 
 
ये भी पढ़ें
रिलीज से पहले विवादों में ‘सड़क 2’, आलिया-महेश भट्ट पर दर्ज हुआ केस