उम्र 40 पार फिर भी कुंवारे हैं ये सेलेब्रिटी
अगर ऐसे सेलेब्रिटीज़ की बात की जाए जो उम्र के 40 बसंत देख चुके हैं और विवाह बंधन में नहीं बंधे हैं तो बॉलीवुड के बॉडीगार्ड सलमान खान का नाम दिमाग में आता है। अक्सर ही सलमान की शादी को लेकर उनके प्रशंसक किसी भी तरह की खबर के लिए बेकरार बैठे नजर आते हैं।
अगर दिमाग को थोड़ा सा दौड़ाया जाए तो आपको पता लगेगा कि सलमान अकेले ऐसे सितारा नहीं हैं जिसने शादी अब तक शादी नहीं कि बल्कि ऐसे कई सुपरस्टार हैं जो 40 साल से भी उपर हैं परंतु शादी करने से बच रहे हैं। जानिए बॉलीवुड में ऐसे कौन से नाम हैं जो अब तक शादी का नाम भी नहीं ले रहे।
सलमान खान
अगर लिस्ट बॉलीवुड के मोस्ट इलीजिबल बैचलर की बनेगी तो सल्लु का नाम सबसे उपर होगा। बॉलीवुड का ऐसा कोई सितारा नहीं जिसकी शादी को लेकर चर्चाओं का दौर इतना गर्म रहा हो जितना सलमान खान की शादी को लेकर। इनके फैंस इनकी शादी की शहनाई सुनने के लिए बेकरार नजर आते हैं।
सुष्मिता सेन
ऐश्वर्या राय के मिस वर्ल्ड बनने वाले साल में उनसे एक कदम आगे मिस युनिवर्स का खिताब करने वाली सुष्मिता सेन भी इस लिस्ट में दाखिल हो चुकी हैं। सुष्मिता की शादी को लेकर भी अभी तक प्रश्नचिन्ह कायम है जिसका जवाब सुष्मिता के अलावा किसी के पास नहीं।
करण जौहर
बॉलीवुड के जाने माने निर्देशक और धर्मा प्रोडक्शन के तले ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाने वाले करण जौहर की शादी को लेकर भी अटकले लगाई जाती हैं। कॉफी विथ करन जैसे कार्यक्रम के प्रस्तुतकर्ता करण जौहर अक्सर ही अपने अंदाज में सवाल कर सेलेब्रिटी की मन की बात जानने की कोशिश करते हैं परंतु उनके मन में क्या है करण ने अब तक जाहिर नहीं किया।
तब्बू
बॉलीवुड के अतिप्रतिभाशाली कलाकारों की बात हो और तब्बू का ज़िक्र न हो ऐसा होना नामुमकिन है। कई अवार्ड और भरपूर प्रशंसा अपने नाम कर चुकीं तब्बू की शादी को लेकर भी उनके प्रशंसक कुछ सुनने को बेकरार हैं। देखना यह है कि कब तब्बू विवाहबंधन में बंधने का फैसला करती हैं।
मिलिंद सोमण
मिलिंद सोमण देश के जाने माने सुपरमॉडल में शामिल हैं। वे जाने माने अभिनेता, फिल्मनिर्माता और फिटनेस प्रमोटर हैं। उनकी शादी को लेकर भी रहस्य बना हुआ है।
रणदीप हुड्डा
रणदीप हुड्डा ऐसे अभिनेता है जो मॉडल के तौर पर भी अतिसफल हैं। उनके प्रशंसकों में महिलाओं की संख्या काफी है। उनकी शादी को लेकर भी उत्सुकता बनी रहती है। हुड्डा ने फिलहाल शादी को लेकर कोई इरादा जाहिर नहीं किया है।