बिपाशा ने इससे बकवास खबर कभी नहीं सुनी
नवविवाहित अभिनेत्री बिपाशा बसु ने अपने करीबी मित्र सलमान खान द्वारा 10 करोड़ रुपये मूल्य का घर भेंट में देने की अफवाहों को खारिज कर दिया है।
बिपाशा ने ट्विटर पर इस अफवाह को खारिज करते हुए लिखा, ‘‘अभी तक मैंने जितनी भी बेकार खबरें सुनी हैं यह उनमें से सबसे बड़ी है। मैं ऐसी भेंट किसी से भी क्यों लूंगी?’’ बिपाशा ने इस खबर का लिंक ट्विटर पर साझा करते हुए यह लिखा।