रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Bigg Boss 13 : Is Rashami Desai unsure about Arhaan Khan?
Written By
Last Updated : सोमवार, 30 दिसंबर 2019 (13:15 IST)

बिग बॉस 13 : क्या अरहान पर रश्मि को नहीं है विश्वास?

बिग बॉस 13 : क्या अरहान पर रश्मि को नहीं है विश्वास? | Bigg Boss 13 : Is Rashami Desai unsure about Arhaan Khan?
अरहान और रश्मि देसाई एक-दूसरे को पसंद करते हैं, लेकिन बिग बॉस सीज़न 13 के शो में लगातार ऐसी कुछ बातें हो रही हैं जिसके कारण इस रिश्ते को लगातार झटके लग रहे हैं। 
 
कभी सलमान खान ने रश्मि को ऐसी खबर दी तो कभी रश्मि के भाई ने बिग बॉस के घर जाकर ऐसी बात बोली कि रश्मि का अरहान पर विश्वास डगमगा गया। 
 
हाल ही में वूट पर अनसीन अनदेखा में ऐसा ही कुछ देखा और सुना गया। इस क्लिप में रश्मि और अरहान साथ बैठे हुए हैं। अरहान से रश्मि कहती हैं 'क्यूट है तू। अब छोड़ोगे नहीं ना?' यानी अभी भी रश्मि को अविश्वास है। 
 
इस प्रश्न का उत्तर अरहान यूं देते हैं- 'मैं बाहर भी वैसा ही हूं ना, जैसा मैं यहां हूं। या यहां मैं अलग हूं?' इस पर रश्मि कहती हैं 'यहां अलग हो थोड़े। बाहर अलग हो।' 


 
बातचीत फिर दूसरी ओर मुड़ जाती है। रश्मि पूछती हैं 'तुम इतना अच्छा क्रिकेट खेलते थे तो तुमने क्रिकेट में करियर क्यों नहीं बनाया?' 'झगड़ा हो गया था पापा से।' अरहान जवाब देते हैं। 
 
रश्मि पूछती है 'तो छोड़ दिया, फिर ट्राय क्यों नहीं किया?' 'फिर इस बारे में बात ही नहीं की।' तो क्या अरहान ने अपने पिता के लिए अपना सपना छोड़ दिया? 
 
ऐसी ही बातें वूट पर अनसीन अनदेखा में देखने को मिलती रहती हैं। 
ये भी पढ़ें
बिग बॉस 13 : सलमान खान, बिग बॉस और दस साल