• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. bhumika chawla reveals she was replaced in jab we met and munna nhai mbbs
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: गुरुवार, 27 अप्रैल 2023 (17:36 IST)

करीना कपूर से पहले भूमिका चावला थी 'जब वी मेट' के लिए पहली पसंद, बॉबी देओल भी आने वाले थे नजर

करीना कपूर से पहले भूमिका चावला थी 'जब वी मेट' के लिए पहली पसंद, बॉबी देओल भी आने वाले थे नजर | bhumika chawla reveals she was replaced in jab we met and munna nhai mbbs
  • भूमिका चावला ने किसी का भाई किसी की जान से वापसी की है
  • भूमिका ने बताया की वह जब वी मेट फिल्म के लिए पहली पसंद थीं
  • फिल्म जब वी मेट का नाम पहले ट्रेन रखा गया था 
 
बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमिका चावला हाल ही में रिलीज सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में नजर आई हैं। भूमिका ने इस फिल्म के जरिए सालों बाद बॉलीवुड में वापसी की है। वहीं भूमिका चावला इन दिनों अपने इंटरव्यूज को लेकर भी चर्चा में हैं। भूमिका कई खुलासे करते नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने इस बात का भी खुलासा किया कि उन्हें कई बॉलीवुड फिल्मों में रिप्लेस किया गया था।
 
भूमिका चावला ने बताया कि उन्हें जब वी मेट और मुन्ना भाई एमबीबीएस जैसी हिट फिल्मों के लीड रोल के लिए साइन किया गया था लेकिन बाद में उन्हें रिप्लेस करके करीना कपूर और ग्रेसी सिंह को मूवी को ले लिया गया। भूमिका ने कहा, मुझे बहुत सारी फिल्मों के ऑफर्स मिले। मैं हमेशा फिल्मों को लेकर सेलेक्टिव रही हूं, मुझे पता है कि क्या काम करना है। मैंने इसके बाद एक बड़ा प्रोजेक्ट साइन किया था। लेकिन अफसोस अचानक से फिल्म का प्रोडक्शन, हीरो, फिल्म का टाइटल और फिल्म की हीरोइन भी बदल दी गई।
 
भूमिका चावला ने बताया कि फिल्म जब वी मेट में पहले उन्हें बॉबी देओल के अपोजिट कास्ट किया गया था। लेकिन बाद में उन्हें फिल्म से बाहर कर दिया गया। उन्होंने कहा, एक ही बार मुझे बुरा लगा था, जब मैंने 'जब वी मेट' साइन की और नहीं हुई। 
 
उन्होंने कहा, मैं और बॉबी देओल इस फिल्म के लिए पहली पसंद थे। तब इसका नाम ट्रेन रखा जाना था। इसके बाद मेरी और शाहिद कपूर की जोड़ी बनी। फिर फिल्म में आयशा टाकिया आईं और फिर लास्ट में इम्तियाज अली ने करीना कपूर को शाहिद कपूर के अपोजिट साइन किया।
 
भूमिका चावला ने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में ऐसी चीजें होती रहती हैं। मुझे बस एक बार बुरा लगा लेकिन फिर में आगे बढ़ गई। मैं अब इस बारे में ज्यादा नहीं सोचती हूं। मैंने मुन्ना भाई एमबीबीएस भी साइन की थी लेकिन ये नहीं बनी।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
68th FIlmfare Awards : आलिया भट्ट को मिला बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड, 'गंगूबाई काठियावाड़ी' बनी बेस्ट फिल्म