रविवार, 27 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Baaghi, Jacqueline Fernandez, Kriti Sanon
Written By

बागी 2: जैकलीन और कृति आमने-सामने

बागी 2
इस वर्ष की हिट फिल्म 'बागी' का सीक्वल बागी 2 बनाने की घोषणा हो चुकी है। एक बार फिर टाइगर श्रॉफ लीड रोल में होंगे। निर्देशन की बागडोर साबिर खान की बजाय अहमद खान के हाथों में होगी। 
जहां तक हीरोइन का सवाल है तो अभी नाम तय नहीं हुआ है। जैकलीन फर्नांडिस और कृति सेनन में से ही किसी एक को चुना जाएगा। 
 
इस बात का निर्णय साजिद नाडियाडवाला पर छोड़ दिया गया है। साजिद कशमकश में हैं। दोनों हीरोइनों के साथ वे फिल्म कर चुके हैं और दोनों से ही उनके संबंध मजबूत है। 
 
देखना है कि साजिद का झुकाव किस हीरोइन की ओर होता है। 
ये भी पढ़ें
No Cuts...मोहेंजो दारो हो गई पास