रविवार, 27 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Hrithik Roshan, Mohenjo Daro, Ashutosh Gowariker
Written By

No Cuts...मोहेंजो दारो हो गई पास

रितिक रोशन
12 अगस्त को रितिक रोशन की 'मोहेंजो दारो' प्रदर्शित हो रही है और इसे सेंसर बोर्ड ने बिना किसी कट के पास कर दिया है। इन दिनों सेंसर बेहद सख्त है और ऐसे में आशुतोष गोवारिकर की फिल्म बिना कट के पास कर दी गई है। यहां तक फिल्म में शामिल एक किसिंग सीन भी आपत्ति नहीं ली गई। 
फिल्म को यूए सर्टिफिकेट  दिया गया है और रितिक इससे बेहद खुश हैं। उनका कहना है कि '‍मोहेंजो दारो' में किसी भी किस्म की अश्लीलता नहीं है और  इसी कारण सेंसर की तरफ से कोई समस्या नहीं आई। 
ये भी पढ़ें
आर.टी.ओ. के ट्रायल ट्रेक पर पानी