• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Baaghi 2, Box Office, Tiger Shroff
Written By

बागी 2 का बॉक्स ऑफिस पर चौथा दिन

बागी 2 का बॉक्स ऑफिस पर चौथा दिन - Baaghi 2, Box Office, Tiger Shroff
दो अप्रैल को देश के कुछ हिस्सों में भारत बंद का असर रहा। हिंसा हुई। असर फिल्मों के कलेक्शन पर भी हुआ, इसके बावजूद बागी 2 ने चौथे दिन भी शानदार प्रदर्शन जारी रखा और मंडे टेस्ट पास कर लिया। 
 
टाइगर श्रॉफ की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाए हुए है। इस एक्शन मसाला फिल्म को दर्शक पसंद कर रहे हैं और फिल्म के कलेक्शन शानदार हैं। 
 
फिल्म ने पहले दिन 25.10 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 20.40 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 27.60 करोड़ रुपये और चौथे दिन 12.10 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। चार दिनों में यह फिल्म अब तक 85.20 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है। 
 
यह बात तय है कि पहला सप्ताह खत्म होने के पूर्व ही यह फिल्म सौ करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी। टाइगर श्रॉफ की यह पहली फिल्म होगी जो सौ करोड़ क्लब का हिस्सा होगी। 
 
बागी 2 को मल्टीप्लेक्स के साथ-साथ सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों में भी अच्छी सफलता मिली है। लंबे समय बाद सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों में ऐसी भीड़ नजर आई है। 
 
एहमद खान द्वारा निर्देशित बागी 2 में टाइगर श्रॉफ, दिशा पाटनी, मनोज बाजपेयी, रणदीप हुड्डा और प्रतीक बब्बर ने मुख्‍य भूमिका निभाई है।