गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Ayushmann Khurrana, Anubhav Sinha, New movie of Ayushmann
Written By
Last Modified: मंगलवार, 2 फ़रवरी 2021 (13:37 IST)

‘आर्टिकल 15' के बाद आयुष्मान खुराना और अनुभव सिन्हा करेंगे 'अनेक'

अनेक
अनुभव सिन्हा के अगले प्रोजेक्ट को लेकर कई अटकलबाज़ी लगाई जा रही थी जिसे एक राजनीतिक ड्रामा, एक्शन थ्रिलर और अन्य शैली का माना जा रहा था। लेकिन अब, सफल निर्देशक-निर्माता ने हाल ही में अपने आगामी प्रोजेक्ट 'अनेक' की घोषणा कर दी है जिसमें आयुष्मान खुराना नज़र आएंगे। 
 
समीक्षकों द्वारा प्रशंसित 2019 क्राइम ड्रामा ’आर्टिकल 15’ की सफलता के बाद, निर्देशक-अभिनेता का हिट कॉम्बो - अनुभव और आयुष्मान ने अपनी दूसरी फिल्म, ’अनेक’ के लिए फिर से एक बार हाथ मिलाया है। हालांकि फिल्म से जुड़ी अधिक जानकारी को गोपनीय रखा गया है, लेकिन अनुभव और आयुष्मान दोनों ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर फिल्म के क्लैपबोर्ड की एक तस्वीर साझा की है, जिसने उनके प्रशंसकों को उत्साहित कर दिया है। 


 
फिल्म की शूटिंग हाल ही में शुरू की गई है और निर्माताओं ने देश के उत्तर पूर्व क्षेत्र में एक व्यापक शूटिंग शेड्यूल की योजना बनाई है। 
 
सूत्र बताते हैं कि ’अनेक’ अनुभव की अब तक की सबसे महंगी और बड़े पैमाने पर बन रही फिल्म है। निर्देशक को बैक-टू-बैक समीक्षकों द्वारा प्रशंसित और व्यावसायिक हिट्स जैसे कि मुल्क, आर्टिकल 15 और थप्पड़ के अपने ट्रैक रिकॉर्ड के लिए जाने जाते हैं। 
 
'अनेक' अनुभव सिन्हा द्वारा निर्देशित है और बनारस मीडिया वर्क्स व टी-सीरीज़ के तहत भूषण कुमार और अनुभव सिन्हा द्वारा निर्मित है।
ये भी पढ़ें
आपकी बेटी गाली देती है : शर्तिया हंसी आएगी इस जोक को पढ़कर