बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. arbaaz khan will work in web series poison
Written By

वेब सीरीज में काम करेंगे अरबाज खान

Arbaaz Khan
अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की पिछले दिनों आई फिल्म 'बदला' में जबरदस्त सस्पेंस दिखाया गया था और अब एक वेब सीरीज आने वाली है, जिसका नाम है 'पॉइजन'। ये एक रिवेंज क्राइम थ्रिलर है, जिसमें अरबाज खान अहम भूमिका में हैं।


वेब सीरीज में अरबाज खान के अलावा रति अग्निहोत्री के बेटे तनुज विरवानी, रिया सेन, अयूब खान और फ्रेडी दारुवाला भी नजर आएंगे। इस सीरीज को शिराज अहमद ने लिखा है और जतिन वागले ने निर्देशित किया है। ये एक क्राइम थ्रिलर होगा जिसमें कई ट्विस्ट एन्ड टर्न होंगे।
 
10 एपिसोड की ये वेब सीरीज 19 अप्रैल से स्ट्रीमिंग होगी। वेब सीरीज की कहानी गोवा की है जहां जेल में सजा काट रहे रणवीर को दिखाया गया है, जो रोल तनुज ने निभाया है। इस मिस्ट्री सीरीज में हर किरदार का अपना एक छिपा हुआ एजेंडा होगा है।
ये भी पढ़ें
चटपटा, चुटीला, चुनावी चुटकुला : रामू काका ने दिया करारा जवाब नेताजी को