अनुष्का शेट्टी ने कहा, “मैंने भी यह देखा है कि तेलुगु फिल्म फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच है लेकिन मैंने खुद को कभी भी इसका शिकार होने नहीं दिया और आगे बढ़ती चली गई।”
अनुष्का ने कहा कि स्ट्रेट फॉरवर्ड होने की वजह से ही किसी को भी उन्हें प्रताड़ित करने का मौका नहीं मिला। उन्होंने कहा, “मैं हमेशा सीधे और खुलकर बात करती हूं। एक एक्ट्रेस होने के नाते यह तय करना चाहिए कि क्या वह आसान तरीके से खुद को फेमस होते देखना चाहती हैं या फिर मेहनत करके खुद को इस इंडस्ट्री में लंबे समय तक बने रहना देखना चाहती हैं।”