• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Anushka Sharma, Virat Kohli, Phillauri
Written By

अनुष्का ने विराट द्वारा पैसा लगाए जाने की खबरों पर की नाराजगी जाहिर

अनुष्का ने विराट द्वारा पैसा लगाए जाने की खबरों पर की नाराजगी जाहिर - Anushka Sharma, Virat Kohli, Phillauri
अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने मीडिया की उन खबरों पर नाराजगी जाहिर की है जिसमें कहा गया था कि उनके कथित बॉयफ्रेंड विरोट कोहली ने उनकी प्रोडक्शन की दूसरी फिल्म ‘‘फिल्लौरी’’ में अपना पैसा लगाया है। अनुष्का ने कहा कि फिल्म ‘क्लीन स्लेट फिल्म्स’ के बैनर के अंतर्गत बनी है। मीडिया की ऐसी खबरें आ रही थीं कि विराट ने फिल्म में अपना पैसा लगाया है। इस फिल्म में अनुष्का मुख्य भूमिका में हैं।
28 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा कि उनके बैनर के अलावा ‘फॉक्स स्टार स्टूडियोज’ ने फिल्म में निवेश किया है। अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर अपने पोस्ट में लिखा, ‘‘फिल्म ’फिल्लौरी’ का निर्माण फॉक्स स्टार स्टूडियोज और क्लीन स्लेट फिल्म्स ने किया है। जबकि कुछ और दावा करने वाले टीवी चैनल्स, अखबार, वेबसाइट कृपया तथ्यों की जांच कर लें, पत्रकारिता के काम को जिम्मेदारी के साथ निभाएं और कुछ शर्म करें।’’ 
 
अनुष्का ने कहा कि इस तरह खबरें उनकी वर्षों की कड़ी मेहनत को नकार देती हैं और वह अपनी फिल्म से जुड़े मामले निबटने में सक्षम हैं।(भाषा) 
ये भी पढ़ें
क्यों काजोल और करण के बीच संबंध हुए खराब?