क्यों काजोल और करण के बीच संबंध हुए खराब?
एक समय ऐसा भी था जब काजोल और करण जौहर बेहतरीन दोस्त हुआ करते थे। करण तो कहते भी थे कि काजोल के बिना वे फिल्म नहीं बना सकते क्योंकि वह उनके लिए 'लकी' है। अब दोनों के संबंध बिगड़ चुके हैं। करण जौहर ने अपनी किताब में भी लिखा है कि वे काजोल के फिर दोस्त कभी नहीं बन पाएंगे। यह अध्याय हमेशा के लिए खत्म हो चुका है। अब हमारे बीच किसी भी किस्म का रिश्ता नहीं रहा है। कुछ ऐसी बातें हुई हैं जिससे मैं बेहद आहत हुआ हूं, लेकिन मैं यह नहीं बताना चाहता हूं हमारे बीच क्या हुआ। यह बात राज ही रहे तो हम दोनों के लिए अच्छा है, लेकिन करण ने हाल ही में इसका खुलासा कर ही दिया।
क्यों करण और काजोल में संबंध हुए खराब... अगले पेज पर
करण ने एक इंटरव्यू में काजोल से संबंध खराब होने की बात बताई। करण के अनुसार एक बार अजय देवगन उन्हें एक बार फोन किया और डपट दिया। अजय ने एक पार्टी में सुना कि काजोल के खिलाफ करण कुछ कह रहे थे जिससे उनका गुस्सा भड़क गया। करण के अनुसार उन्हें अजय ने सफाई देने का भी मौका नहीं दिया। इसके बाद करण की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' और अजय देवगन की 'शिवाय' आमने-सामने आ गई। यह मामला तब और गरमा गया जब कमाल आर खान ने कह दिया कि अजय की फिल्म 'शिवाय' के खिलाफ खराब बातें कहने के लिए करण ने उन्हें पैसे दिए हैं। अजय ने इसको लेकर ट्वीट किया और काजोल ने रिट्वीट किया। इससे करण खफा हो गए। करण का मानना है कि अजय को काजोल ने रोकना था। इन बातों के लिए काजोल को करण से माफी मांगना चाहिए थी।