मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. anushka sharma backs zareen khan after she gets trolled for letting her stretch marks
Written By

स्ट्रेच मार्क्स पर जरीन खान हुई ट्रोल, सपोर्ट में उतरीं अनुष्का शर्मा

स्ट्रेच मार्क्स पर जरीन खान हुई ट्रोल, सपोर्ट में उतरीं अनुष्का शर्मा - anushka sharma backs zareen khan after she gets trolled for letting her stretch marks
बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वो उदयपुर सीटी के एक लेक के सामने खड़ी नजर आ रही हैं। तस्वीर में जरीन खान के स्ट्रेच मार्क्स साफ दिखाई दे रहे थे, यह देखकर सोशल मीडिया पर यूजर्स ने उन्हें बुरी तरह ट्रोल करना शुरू कर दिया।

हालांकि, जरीन ने बड़ी ही बेबाकी से ट्रोलर्स को जवाब दिया और उन्हें चुप करवा दिया। जरीन खान ने ट्रोलर्स को जवाब देते हुए कहा कि बहुत सारे लोग ये जानने के लिए उत्साहित हैं कि मेरे पेट के साथ क्या हुआ है, ये एक इंसान का नेचुरल पेट है।
 
जिसने 15 किलो वेट कम किया है, ऐसा ही दिखता है जब फोटोशॉप नहीं किया जाता है। जरीन ने अपने ट्रेलर्स को ऐसे ही चुप करवाया, साथ ही इसके बाद जरीन खान का कॉन्फिडेंस और भी ज्यादा बढ़ गया। जरीन खान के फैंस भी उनके सपोर्ट में उतर आए। 
 
जरीन खान को सपोर्ट करने के लिए अनुष्का शर्मा भी सामने आईं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक नोट लिखकर जरीन को खूबसूरत एक्ट्रेस बताया। अनुष्का शर्मा ने लिखा, जरीन तुम बहुत खूबसूरत और बहादुर, स्ट्रांग हो। जैसी हो वैसे परफेक्ट हो। 
 
जरीन खान ने बॉलीवुड फिल्मों के साथ-साथ पंजाबी फिल्मों में भी अपनी पहचान बनाई है। फिल्म वीर से बॉलीवुड में अपना कदम रखने वाली जरीन खान ने अब तक हाउसफुल 2, हेट स्टोरी 3 और अकसर जैसी फिल्मों में मुख्य भूमिका निभाई है। जरीन खान इन दिनों उदयपुर में फिल्म 'हम भी अकेले तुम भी अकेले' की शूटिंग कर रही हैं।