• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. amitabh bachchan struggling with many diseases
Written By
Last Updated : रविवार, 28 फ़रवरी 2021 (13:52 IST)

कई बीमारियों से जंग लड़ चुके हैं अमिताभ बच्चन, टीबी को दी मात, लेकिन अस्थमा से अब भी जूझ रहे

कई बीमारियों से जंग लड़ चुके हैं अमिताभ बच्चन, टीबी को दी मात, लेकिन अस्थमा से अब भी जूझ रहे - amitabh bachchan struggling with many diseases
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की तबीयत एक बार फिर खराब चल रही है। उन्होंने बीते दिन अपने ब्लॉग में इस बात की जानकारी दी है। अमिताभ ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'मेडिकल कंडीशन...सर्जरी...ज्यादा कुछ नहीं लिख सकता।' अमिताभ के इस पोस्ट के बाद से ही फैंस उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं।
अमिताभ बच्चन पहले भी कई कई बीमारियों से जूझ चुके हैं। अमिताभ कुछ महीने पहले कोरोना संक्रमित हो गए थे। हालांकि कुछ ही दिनों में वो कोरोना को मात देकर बिल्कुल स्वस्थ हो गए थे। अमिताभ बच्चन को हेपेटाइटिस-बी हुआ था, जिसके चलते उनका 75 फीसदी लिवर खराब हो चुका है। 
 
अमिताभ बच्चन टीबी को मात दे चुके हैं, लेकिन अस्थमा जैसी बीमारी से जूझ रहे हैं। 1983 में आई फिल्म 'कुली' के एक सीन में पुनीत इस्सर के साथ फाइट सीन में अमिताभ बुरी तरह घायल हो गए थे। अंदरूनी ब्लीडिंग के कारण बिग-बी के शरीर में खून की काफी कमी हो गई थी। 
 
उन्हें खून चढ़ाने के लिए आनन-फानन में करीब 200 डोनर्स से 60 बोतल ब्लड लिया गया था। इसी दौरान हुई लापरवाही से एक हेपेटाइटिस-बी से संक्रमित व्यक्ति का खून उनको चढ़ा दिया गया था, जिसके बाद वे भी हेपेटाइटिस-बी से संक्रमित हो गए थे।
 
'कुली' के दौरान अमिताभ को लगी चोट बेहद खतरनाक थी। कुछ साल पहले उनके पेट में प्रॉब्लम हुई थी। डाइवर्टिक्युलाइटिस ऑफ स्मॉल इंटेस्टाइन नाम की इस बीमारी को ठीक करने के लिए अमिताभ ने सर्जरी करवाई थी। इसके चलते उनके पेट में तेज दर्द और पाचन तंत्र में गड़बड़ी पैदा हो जाती है।
 
अमिताभ ने एक इंटरव्यू में बताया था कि हेपेटाइटिस-बी के इंफेक्शन ने उनके लिवर पर क्या असर डाला है? यह बात उन्हें कुली के दौरान हुए हादसे के 18 साल बाद तब पता चली, जब उन्होंने रूटीन चेकअप कराया। उनका लिवर बुरी तरह संक्रमित है और लिवर सिरोसिस हो गया है।

अमिताभ को अस्थमा की बीमारी भी है। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि साल 2000 में उन्हें टीबी डिटेक्ट हुआ था। हालांकि, उन्होंने समय रहते दवा ली और एकदम ठीक हो गए। अमिताभ बच्चन को आज भी कई बार इन्हेलर लेना पड़ता है। बिग बी ने कहा था कि अगर यह बीमारी उन्हें हो सकती है तो किसी को भी हो सकती है।
अमिताभ बच्चन ने 1969 में फिल्मों की दुनिया में कदम रखा था। उन्होंने मृणाल सेन की फिल्म 'भुवन शोम' में एक वॉयस नैरेटर के तौर पर डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं। अमिताभ बच्चन जल्द ही रणबीर और आलिया के साथ फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आएंगे। इसके अलावा वे झुंड, चेहरे और मे-डे जैसी फिल्मों में भी काम कर रहे हैं। 
ये भी पढ़ें
अनुराग कश्यप की 'दोबारा' में एक बार फिर पवैल गुलाटी के साथ नजर आएंगी तापसी पन्नू, शेयर की खूबसूरत तस्वीर