शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. amitabh bachchan kaun banega crorepati audition will start from may 1
Written By

इस दिन से शुरू होगा कौन बनेगा करोड़पति सीजन 11 का रजिस्ट्रेशन

इस दिन से शुरू होगा कौन बनेगा करोड़पति सीजन 11 का रजिस्ट्रेशन - amitabh bachchan kaun banega crorepati audition will start from may 1
टीवी के पॉपुलर रिएलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति सीजन 11 का ऐलान हो चुका है। इस शो के होस्ट है अमिताभ बच्चन। हाल ही में सोनी टीवी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें अमिताभ बच्चन रजिस्ट्रेशन की तारीख और वक्त के बारे में बताते नजर आ रहे हैं। 
 
इस वीडियो में अमिताभ बच्चन बता रहे हैं कि शो के लिए रजिस्ट्रेशन एक मई को रात नौ बजे से शुरू होंगे। वीडियो के कैप्शन में सोनी टीवी ने लिखा, अगर कोशिश रखोगे जारी तो केबीसी हॉट सीट पर बैठने की इस बार आपकी होगी बारी। एक मई से शुरू हो रहे हैं कौन बनेगा करोड़पति के ऑडिशन।

कुछ ही वक्त पहले अमिताभ ने एक ट्वीट करके फैंस से कहा था कि वह शो के 11वें सीजन के इंट्रोडक्शन के लिए शूट करने जा रहे हैं। अमिताभ ने अपने ब्लॉग में लिखा था कि साल 2019 आ गया है और यह सब साल 2000 में शुरू हुआ था। 19 साल और तकरीबन दो सालों का गैप जब मैंने यह शो नहीं किया।
 
अमिताभ बच्चन इस गेम शो के अभी तक 9 सीजन के होस्ट रह चुके हैं जबकि तीसरे सीजन के होस्ट शाहरुख खान रहे थें। अमिताभ बच्चन के बोलने के अंदाज और स्टाइल की वजह से केबीसी हमेशा टीआरपी की लिस्ट में टॉप पर रहा है।
ये भी पढ़ें
दामाद को सास ने दिया ऐसा चटपटा जवाब : वारंटी खत्म हो चुकी है