रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Amitabh Bachchan amongst 10 Indian celebs in Forbes Asia’s 100 Digital Stars list
Written By
Last Updated : मंगलवार, 8 दिसंबर 2020 (19:08 IST)

Forbes Asia’s 100 Digital Stars: अमिताभ बच्चन सहित इन 10 बॉलीवुड सितारों के नाम हैं शामिल

Forbes Asia’s 100 Digital Stars: अमिताभ बच्चन सहित इन 10 बॉलीवुड सितारों के नाम हैं शामिल - Amitabh Bachchan amongst 10 Indian celebs in Forbes Asia’s 100 Digital Stars list
फोर्ब्स एशिया ने पहली 100 डिजिटल स्टार्स की सूची जारी की है। इस सूची में उन सिंगर्स, बैंड, फिल्म और टीवी सितारों को शामिल किया गया है, जो एशिया-पैसिफिक क्षेत्र में सबसे ज्यादा पॉपुलर हैं। इस सूची में शामिल सितारे 2020 के वर्तमान परिदृश्य के बावजूद विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर सक्रिय रहे। इन 100 हस्तियों की सूची में अमिताभ बच्चन सहित 10 भारतीय सितारे शामिल हैं।



अमिताभ बच्चन ने कोविड महामारी से निपटने के लिए 7 मिलियन डॉलर जुटाने में मदद की।



वहीं, बॉलीवुड के हाईएस्ट पेड एक्टर अक्षय कुमार ने साल के शुरुआत में कोरोनावायरस के खिलाफ जंग में 25 करोड़ का दान किया था और उसके अलावा वो 7 मिलियन फंड जुटाने के लिए आई फॉर इंडिया कॉन्सर्ट में भी शामिल हुए।



‘ब्रह्मास्त्र’ एक्ट्रेस आलिया भट्ट उन सितारों में शामिल हैं, जिनके विभिन्न प्लेटफार्मों पर 74 मिलियन फॉलॉवर्स हैं। वह 18 ब्रांड्स को एंडोर्स करती हैं और हाल ही में उन्होंने बच्चों के लिए Ed-a-Mamma क्लोदिंग लाइन शुरू की है।



फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर 108 मिलियन से अधिक फॉलॉवर्स के साथ, शाहरुख खान सूची में प्रभावशाली नामों में से एक हैं। गौरतलब है कि साल 2018 में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम ने उन्हें बच्चों और महिलाओं के अधिकारों के बचाव के लिए काम करने के लिए क्रिस्टल अवॉर्ड से सम्मानित किया था।



‘पद्मावत’ के एक्टर्स रणवीर सिंह और शाहिद कपूर भी इस सूची में हैं। रणवीर सिंह के खाते में देश के कई बड़े ब्रांड्स हैं और अभी उनकी तीन फिल्में- ‘83’, ‘जयेशभाई जोरदार’ और ‘सर्कस’ पाइपलाइन में हैं।



वहीं, शाहिद कपूर फिलहाल ‘जर्सी’ के रीमेक की शूटिंग कर रहे हैं।



2019 में ‘सुपर 30’ और ‘वॉर’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दे चुके रितिक रोशन भी इस सूची में शामिल हैं।
 
टॉप 100 की लिस्ट में जैकलीन फर्नांडीज, अनुष्का शर्मा, सिंगर नेहा कक्कड़ और श्रेया घोषाल भी शामिल हैं।