• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Amitabh Bachchan
Written By

बेटियों से संबंधित कार्यक्रम का हिस्सा बनना गर्व की बात : बिग बी

अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन ने कहा है कि वह केंद्र सरकार के दो साल पूरे होने के अवसर पर आयोजित समारोह में ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ कार्यक्रम का हिस्सा बनकर गर्व महसूस कर रहे हैं और इस अनुभव को हमेशा सॅंजोकर रखेंगे।
 
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता 28 मई को नई दिल्ली में इंडिया गेट पर आयोजित कार्यक्रम ‘एक नई सुबह’ के ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ खंड का हिस्सा थे ।
बच्चन ने अपने ब्लॉग पर लिखा कि शनिवार को इंडिया गेट पर ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान’ का हिस्सा बनना..सॅंजोकर रखे जाने वाला अनुभव और गौरवान्वित करने वाला है..।
 
आयोजन में ‘पीकू’ स्टार ने बालिकाओं का संरक्षण करने और उनका ठीक से पालन..पोषण करने की आवश्यकता पर जोर दिया था।
 
इससे पहले बच्चन को तब आलोचना का सामना करना पड़ा था जब यह खबर आई कि वह सरकार के कार्यक्रम को होस्ट करेंगे, लेकिन अभिनेता ने स्पष्ट किया था कि वह कार्यक्रम के एक छोटे से खंड ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ को होस्ट कर रहे हैं क्योंकि वह अभियान से जुड़े हैं।(भाषा)
ये भी पढ़ें
खरीददारी की शौकीन आलिया भट्ट