गुरुवार, 13 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Amir Khan, katti batti, Imran khan, Excited, Kangna Ranaut
Written By
Last Modified: मंगलवार, 16 जून 2015 (16:34 IST)

इमरान की ‘कट्टी बट्टी’ को लेकर उत्साहित हैं आमिर खान

इमरान की ‘कट्टी बट्टी’ को लेकर उत्साहित हैं आमिर खान - Amir Khan, katti batti, Imran khan, Excited, Kangna Ranaut
मुंबई। सुपरस्टार आमिर खान ने अपने भांजे इमरान खान की जमकर तारीफ करते हुए उनकी अगली फिल्म 'कट्टी बट्टी' के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।
हाल ही में आमिर खान (50) ने इमरान और कंगना रनौत अभिनीत फिल्म का ट्रेलर देखा और खुद को इमरान की तारीफ करने से रोक न सके।
 
उन्होंने लिखा, 'इमरान वापस लौट आए हैं.. इमरान, मैं आपकी फिल्म देखने से अब खुद को और नहीं रोक सकता। आपको शुभकामनाएं।' इमरान (32) ने आमिर खान के प्रोडक्शन की फिल्म 'जाने तू..या जाने ना' से अपने फिल्मी करियर की शुरूआत की थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी सफल रही थी।
 
कुछ असफल फिल्मों के बाद अभिनेता ने अपने मामा के बैनर की ही फिल्म 'डेल्ही बेली' से सफलता का स्वाद चखा।
 
वर्ष 2013 में आई 'गोरी तेरे प्यार में' की असफलता के बाद निखिल आडवाणी निर्देशित 'कट्टी बट्टी' को इमरान की कमबैक फिल्म के तौर पर देखा जा रहा है।
 
यूटीवी मोशन की फिल्म 'कट्टी बट्टी' 18 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।(भाषा)