रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. alia bhatt changed her dress 175 times for a song
Written By

कश्मीर से पाकिस्तान तक 175 बार कपड़े बदले आलिया ने

कश्मीर से पाकिस्तान तक 175 बार कपड़े बदले आलिया ने - alia bhatt changed her dress 175 times for a song
मेघना गुलज़ार द्वारा निर्देशित फिल्म 'राज़ी' का ट्रेलर आते ही आलिया बह्ट्ट की हर कहीं जमकर तारीफ हो रही है। उनकी एक्टिंग इस फिल्म में निखर कर आई है। साथ ही उन्होंने बहुत मेहनत की है। इसकी एक 'राज़ी' मेकिंग वीडियो भी आई थी जिसमें आलिया ने बताया था कि कैसे उन्होंने हर एक चीज़ को बारीकी से सीखा। 
 
इसके बाद फिल्म के गाने 'दिलबरो' को भी बहुत पसंद किया गया। यह ईमोशनल गाना पापा-बेटी के रिश्ते को दर्शाता है। बेटी की शादी के वक़्त फिल्माए गए इस गाने की भी मेकिंग रिलीज़ हुई है। इस गाने के ईमोशंस हर कोई समझ पा रहा है। इस शानदार गाने की पसंद के चलते इसकी मेकिंग भी रिलीज़ की गई जिसमें गाने को लेकर कई बातें सामने आई। 
 
आलिया भट्ट एक कश्मीरी जासूस बनी है जिसे शादी कर पाकिस्तान भेजा जा रहा है। इस बिदाई गाने में पिता-बेटी का प्यार और दूर जाने का गम दोनों ही बखुबी झलक रहा है। जहां मेकिंग वीडियो में यह खुलासा हुआ कि इस गाने को कश्मीर, पटियाला, चंडीगढ़, पाकिस्तान हर जगह शूट किया गया, वहां यह भी पता चला कि इस अकेले गाने के लिए आलिया को कम से कम 175 बार उनकी ड्रेस पहननी पड़ी। 
 
आलिया ने बताया कि इस गाने की शूटिंग जगह-जगह हुई इसलिए सिर्फ इस ड्रेस को उन्होंने करीब 175 बार पहना था। यह उनके लिए काफे मज़ेदार भी था, साथ ही इसमें काफी मेहनत भी थी, क्योंकि एक दुल्हन का लिबास पहनना आसान नहीं और वो भी 175 बार। इसमें काफी लगता था। इस गाने को लेकर गुलज़ार साहब ने भी कहा कि यह गाना काफी ईमोशनल है क्योंकि एक पिता का अपनी बेटी को देश की सीमा से बाहर देने का निर्णय मुश्किल भरा होता है। 
 
निर्देशक मेघना गुलज़ार एक पिता गुलज़ार उनकी इस मेहनत से काफी खुश हैं। 'दिलबरो' गाना हर्षदीप कौर, विभा सराफ और शंकर महादेवन ने गाया है। फिल्म 11 मई को रिलीज़ होने वाली है जिसका इंतज़ार सभी को है। 
ये भी पढ़ें
सोनम कपूर की शादी, तैयारियां जोरों पर