अक्षय कुमार लेंगे 135 करोड़ रुपये, डायरेक्टर को मिलेंगे 4 करोड़
अक्षय कुमार न केवल दनादन फिल्में कर रहे हैं बल्कि उन्होंने अपनी फिल्मों का बिजनेस मॉडल भी इस प्रकार बना रखा है कि उनकी फिल्मों का जोखिम कम रहता है और मुनाफा कमाने के अवसर ज्यादा। इन सबके बीच वे अपनी भारी-भरकम फीस भी निकाल लेते हैं।
मिशन मंगल की शानदार सफलता के बाद अक्षय ने इस फिल्म के निर्देशक जगन शक्ति के साथ एक साई-फाई थ्रिलर मूवी प्लान की है जिसका नाम मिशन लॉयन है। जगन की सर्जरी के कारण फिल्म थोड़ी डिले जरूर हुई है, लेकिन अब सारी अड़चनें दूर हो गई हैं।
जहां तक अक्षय की फीस का सवाल है तो वे 135 करोड़ रुपये चार्ज कर रहे हैं। फिल्म के निर्माताओं का मानना है कि विभिन्न राइट्स के जरिये वे अक्षय की फीस का खर्चा उठा लेंगे। हीरो को तो इतनी बड़ी रकम मिल रही है, लेकिन फिल्म के निर्देशक को 4 करोड़ रुपये ही मिलेंगे।
फ़िलहाल मूवी प्री-प्रोडक्शन स्टेज में है और इसका ऑफ़िशियल अनाउंसमेंट कुछ ही दिनों में हो जाएगा।