• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Akshay Kumar, Salman Khan, Karan Johar, Battle of Saragarhi
Written By

अक्षय-सलमान-करण अब मिल कर दूसरी फिल्म बनाएंगे

अक्षय-सलमान-करण अब मिल कर दूसरी फिल्म बनाएंगे - Akshay Kumar, Salman Khan, Karan Johar, Battle of Saragarhi
अभिनेता अक्षय कुमार, सलमान खान और प्रोड्युसर करण जौहर के बारे में खबर थी कि वे जल्द ही एक फिल्म बनाने वाले हैं जो कि ऐतिहासिक सारागढ़ी की लड़ाई पर आधारित होगी, लेकिन इस फिल्म पर काम नहीं हो पाया। इस विषय पर अजय देवगन भी वर्षों से काम कर रहे हैं। अजय और सलमान अच्छे दोस्ती भी हैं, इसलिए संभव है कि सलमान ने इस विषय पर फिल्म बनाना के आइडिया रद्द कर दिया हो, लेकिन यह तीनों एक अन्य फिल्म लेकर आ रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक यह तिकड़ी एक और फिल्म के लिए साथ काम करेगी। 
 
सलमान-करण और अक्षय की नई फिल्म शायद खेल पर आधारित होगी। यह फिल्म क्रिकेट या हॉकी के बारे में नहीं होगी, क्योंकि टीम को लगता है कि इन खेलों पर पहले ही बहुत फिल्में बन चुकी हैं। इस संबंध में घोषणा जल्दी ही होगी। 
ये भी पढ़ें
जूही परमार शादी के आठ साल बाद ले रही हैं तलाक!