शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. akshay kumar may play lead role in remake of film satte pe satta
Written By

इस सुपरहिट फिल्म के रीमेक में नजर आ सकते हैं अक्षय कुमार

इस सुपरहिट फिल्म के रीमेक में नजर आ सकते हैं अक्षय कुमार - akshay kumar may play lead role in remake of film satte pe satta
बॉलीवुड में रीमेक फिल्में बनती आई हैं और सुपरहिट भी रही हैं। ऐसे में एक और रीमेक फिल्म की खबर आ रही है। फराह खान को रोहित शेट्टी ने 1982 में रिलीज हुई फिल्म 'सत्ते पे सत्ता' का रीमेक बनाने की जवाबदारी सौंपी है।

सत्ते पे सत्ता में अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी ने मुख्य भूमिका निभाई थी। खबर है कि अक्षय कुमार को यह फिल्म ऑफर की गई है। अक्षय इस फिल्म में अमिताभ वाले किरदार में दिखाई दे सकते हैं। 
 
वहीं, हेमा मालिनी वाले रोल में दीपिका पादुकोण के नाम पर विचार किया जा रहा है। अक्षय इस समय रोहित के साथ 'सूर्यवंशी' कर रहे हैं और फराह के साथ 'तीस मार खां' कर चुके हैं। दीपिका को उनकी पहली फिल्म 'ओम शांति ओम' में फराह ने हेमा मालिनी वाले अंदाज में ही दर्शाया था। 
 
कहा जा रहा है कि फिल्म में अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी भी विशेष भूमिका में नजर आ सकते हैं। सत्ते पे सत्ता अमेरिकन म्युजिकल फिल्म सेवन ब्राइड्स फॉर सेवन ब्रदर्स की रीमेक थी। राज एन सिप्पी निर्देशित यह फिल्म आज भी टीवी के दर्शकों के बीच काफी पसंद की जाती है।
ये भी पढ़ें
इस साउथ फिल्म के हिन्दी रीमेक में नजर आएंगे इमरान हाशमी