• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Akshay Kumar, Jolly LLB, Saif Ali Khan
Written By

इस हिट फिल्म का सीक्वल करेंगे अक्षय कुमार!

अक्षय कुमार
2013 में प्रदर्शित हुई 'जॉली एलएलबी' को सभी ने पसंद किया और सराहा। इसका सीक्वल निर्देशक सुभाष कपूर अरसे से प्लान कर रहे हैं। वे इसे बड़े सितारे के साथ बनाना चाहते हैं। सैफ अली खान और अक्षय कुमार में से किसी एक को वे अनुबंधित करना चाहते हैं। 
खबर है कि अक्षय को उन्होंने स्क्रिप्ट सुनाई है और उन्हें यह पसंद आई है। वक्त आने पर इस बात की घोषणा की जाएगी। सीक्लव में बोमन ईरानी नजर आ सकते हैं जबकि अरशद वारसी इसका हिस्सा नहीं होंगे। 
ये भी पढ़ें
पांच कारण... अज़हर के फ्लॉप होने के