चिंता न करें, मैं बिलकुल ठीक हूं : अक्षय कुमार
अक्षय कुमार इस समय लखनऊ में 'जॉली एलएलबी 2' की शूटिंग कर रहे हैं। शूटिंग के दौरान लखनऊ स्टेशन, सड़कों पर स्कूटर दौड़ाते हुए फोटो उन्होंने खूब ट्वीट किए। लखनऊ शेड्यूल के आखिरी दिन उन्होंने एक फोटो शूट किया जिसमें उनके एक हाथ फ्रेक्चर नजर आ रहा है। सिर पर पट्टी बंधी हुई है।
यह फोटो देख लोगों में गलतफहमी पैदा हो गई कि अक्षय का एक्सीडेंट हो गया है। फैंस सवाल पूछने लगे कि यह शूटिंग का हिस्सा है या सचमुच में अक्षय की यह हालत हो गई है। बात जब बढ़ गई। फैंस चिंता करने लगे तो अक्षय तुरंत हरकत में आएं। उन्होंने एक वीडियो सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर जारी किया जिसमें वे दोनों हाथ मुक्केबाज की तरह चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं बिलकुल ठीक हूं।