• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Ajay Devgns Bhuj sold for WHOPPING 112 crore for digital release on disney hotstar
Written By
Last Updated : बुधवार, 1 जुलाई 2020 (16:19 IST)

अजय देवगन की ‘भुज’ डिज्नी-हॉटस्टार पर होगी रिलीज, मेकर्स ने इतने करोड़ में बेचे राइट्स!

अजय देवगन की ‘भुज’ डिज्नी-हॉटस्टार पर होगी रिलीज, मेकर्स ने इतने करोड़ में बेचे राइट्स! - Ajay Devgns Bhuj sold for WHOPPING 112 crore for digital release on disney hotstar
देश में कोरोना संकट के कारण बीते तीन महीने से सिनेमाघर बंद पड़े हैं। आने वाले वक्त में भी सिनेमाघरों के खुलने या सामान्य रूप से बिजनेस कर पाने के आसार कम नजर आ रहे हैं। जिसके चलते कई मेकर्स अपनी फिल्मों को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर रहे हैं। हॉटस्टार ने हाल ही में घोषणा की है कि बॉलीवुड की 7 बड़ी फिल्में उसके प्लेटफॉर्म पर आने वाले महीनों में रिलीज की जाएंगी।

इन 7 फिल्मों की लिस्ट में अक्षय कुमार की ‘लक्ष्मी बम’, अजय देवगन की ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’, आलिया भट्ट की ‘सड़क 2’, अभिषेक बच्चन की ‘द बिग बुल’, कुणाल खेमू की कॉमेडी फिल्म ‘लूटकेस’, विद्युत जामवाल की ‘खुदा हाफिज’ और दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत की ‘दिल बेचारा’ शामिल हैं।



पिछले महीने खबर आई थी कि अक्षय कुमार की ‘लक्ष्मी बम’ को ओटीटी प्लेटफॉर्म ने 125 करोड़ रुपए में खरीदा है। अब ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, ‘भुज’ के मेकर्स ने फिल्म के लिए हॉटस्टार से एक मेगा डील की है। फिल्म को डिजिटल रिलीज के लिए 112 करोड़ रुपए में बेचा गया है। इस तरह अजय देवगन स्टारर यह फिल्म इस साल ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली दूसरी सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन गई। हालांकि, टी-सीरीज की तरफ से इस बात की पुष्टि नहीं की गई है।

इस बारे में इंडस्ट्री से जुड़े एक सूत्र ने कहा कि अगर फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होती, तो यकीनन ‍प्रोड्यूर्स को इससे ज्यादा की कमाई होती, लेकिन वर्तमान स्थिति को देखते हुए यह एक बहुत बड़ी डील है। अगर यह सिनेमाघरों में रिलीज होती तो उन्हें डिजिटल राइट्स के लिए बहुत कम रकम मिलती।



बता दें, ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ फिल्म 1971 के भारत-पाकिस्तान के लांगेवाला युद्ध पर आधारित होगी। फिल्म में अजय देवगन के साथ संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा, नोरा फतेही, शरद केलकर और एमी वर्क मुख्य किरदारों में नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें
सलमान खान की 'ट्यूबलाइट' को डायरेक्टर अमित शर्मा ने बताया ओवररेटेड फिल्म