गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Ajay Devgn's mother gets hospitalized shooting halt for Baadshaho
Written By

अजय देवगन की मां अस्पताल में भर्ती

अजय देवगन की मां अस्पताल में भर्ती - Ajay Devgn's mother gets hospitalized shooting halt for Baadshaho
पिछले साल अजय देवगन की शिवाय रिलीज हुई थी। इस साल अजय अपनी नई फिल्म 'बादशाहो' की शूटिंग में लग गए हैं। बादशाहो एक मल्टीस्टारर फिल्म है। फिल्म की शूटिंग में एक छोटा सा व्यवधान आ गया। अजय देवगन की मां अस्पताल में भर्ती हो गई हैं। 
अजय की मम्मी वीना हाल ही में सांता कुज़ के एक अस्पताल में सीने में तकलीफ के चलते भर्ती की गईं। उनके फेफड़ों में पानी भरने की भी समस्या सामने आई। मम्मी की तबियत का हाल सुनते ही अजय ने अपने निर्माता से मुंबई लौटने का आग्रह किया क्योंकि उनकी फिल्म की शूटिंग मुंबई से बाहर चल रही थी। 
 
पिछले दो दिन से अजय मम्मी के ही पास हैं और उनके ठीक होने के बाद ही शूटिंग के लिए लौटेंगे। अजय के अलावा फिल्म में इमरान हाशमी, इलियाना डीक्रूज, ईशा गुप्ता, विद्युत जामवाल और अन्य कई कलाकार हैं। फिल्म 7 सितंबर को रिलीज़ होगी। 
ये भी पढ़ें
सुष्मिता सेन शॉर्ट फिल्म 'आई एम द फॉरेस्ट' का बनेंगी हिस्सा