अजय देवगन ने 'पान मसाला एड' पर किया बचाव, चीज खराब है तो बेचने की इजाजत नहीं मिलना चाहिए
प्रशंसकों के दबाव के चलते अक्षय कमार ने पान मसाला विज्ञापन करने के लिए माफी मांग ली और करार तोड़ दिया। अक्षय का कहना है कि वे भविष्य में इस बात का ध्यान रखेंगे।
अक्षय के विज्ञापन से अलग होते ही अन्य बॉलीवुड स्टार्स पर भी दबाव बन रहा है कि वे भी स्वास्थ्य के लिए हानिकारक उत्पादों का विज्ञापन न करें या कर रहे हैं तो अलग हो जाएं।
अक्षय जो विज्ञापन कर रहे हैं उसमें उनके साथ शाहरुख खान और अजय देवगन भी हैं। अजय तो लंबे समय से इन उत्पाद का प्रचार कर रहे हैं।
हाल ही में अजय अपनी आने वाली फिल्म 'रनवे 34' के प्रमोशन के लिए मीडिया के सामने थे और पान मसाला के विज्ञापन की बात निकली। अजय ने कहा कि मैं तो 'इलायची' का एड करता हूं। यदि यह चीज इतनी खराब है तो उसे बेचने की इजाजत नहीं मिलना चाहिए।'
तकनीकी रूप से अजय की बात सही है और उन्होंने यह जिम्मा सरकार के हवाले कर दिया है, लेकिन एक स्टार होने के नाते अजय का भी कर्तव्य है क्योंकि फैंस बिना सोचे समझे उन उत्पादों का उपयोग शुरू कर देते हैं जिनका विज्ञापन उनके प्रिय सितारे करते हैं। साथ ही इलायची की आड़ में किसका विज्ञापन किया जा रहा है यह बात सभी जानते हैं।